(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)जिलाधिकारी मन्नान अख्तर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
समाधान दिवस में 80शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा एक का हुआ मौके पर निस्तारण।
उरई( जालौन ) तहसील सभागार मे जिलाधिकारी ड़ा.मन्नान अख्तर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक ड़ा.अरविन्द चतुर्वेदी की मौजूदगी मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न विभागो से संबंधित 80 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा मौके पर एक प्रार्थना पत्र का हुआ निस्तारण ! उन्होने सभी विभागीय अधिकारियो को समय सीमा मे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है !
जिलाधिकारी ड़ा.मन्नान अख्तर की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर वारसंघ अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं के साथ प्रार्थना पत्र देकर जाम की समस्या से अवगत कराया तथा निर्माण कार्य तेजी से कराये जाने की मॉग की है ! नगर के टरननगंज निवासी व सपा नेता वीरेन्द्र चौधरी ने प्रार्थना पत्र देकर बाजार से गुजर रहे वाहनों से हो रही परेशानी को दूर किये जाने की मॉग की है ! नगर की हरीगंज निवासी अनुसुइया ने प्रार्थना पत्र देकर प्रधान मंत्री आवास योजना में मॉगे जा रहे रुपये की शिकायत कर जॉच कराये जाने की मॉग सहित निम्न विभागो से संबंधित 80 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा एक का मौके निस्तारण हुआ ! वही जिलाधिकारी सभी विभागीय अधिकारियो को आये प्रार्थना पत्रों का समय सीमा मे निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है !
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, आरके तिवारी उपकृषि निदेशक,वीके राय अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण, तनवीर सिंह विद्युत अधिशाषी अभियन्ता, सीओ सुवोध गौतम, महेश शर्मा व सर्वेश कठेरिया खण्ड शिक्षाधिकारी,नगर पालिका के ईओ सुशील दोहरे, तहसीलदार सालिकराम अजितेज कुमार खण्ड विकाश अधिकारी कदौरा सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें