Latest News

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

डी0सी0 मनरेगा ने किया आधा दर्जन ग्रामो काऔचक निरीक्षण।#Public Statement




(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)22/02/19 डी सी ने देखे क्षेत्र पंचायत के काम ।।काम देख सन्तुष्ट दिखे मनरेगा उपायुक्त।।
उरई(जालौन)विकास खण्ड कुठौंद के क्षेत्र पंचायत के कराये गए कार्यो को देखा और कराये गए कार्यो से संतुष्ट दिखे खण्ड विकास अधिकारी लोकनाथ राजपूत के साथ ग्राम गोरा में गोलू के दरवाजे से देवेंद्र के दरवाजे तक डलवाई गई इण्टर लॉकिंग निमार्ण कार्य को देखा और नाप में 3 मीटर ज्यादा पाई गई मौके पर ग्रामीणों से बात की और ग्राम पंचायत के भी मनरेगा से कराए जा रहे कार्यो का भी स्थली निरीक्षण किया ग्रामीणों से मनरेगा आयुक्त अवधेश कुमार दीक्षित ने बात चीत कर मनरेगा में लोगो को काम मिलने की जानकारी की और ग्राम में शौचालय निर्माण की भी जानकारी ली और लोगो को समझाया कि गाँव मे मनरेगा के तहत कोई भी दिक्कत हो तो आप लोग मुझे अवगत कराये,ग्रामीणों से कहा कि आने वाला समय चुनाव का है इस लिए आप लोग और लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करे और अपना अपना वोट वोटर लिस्ट में चेक कर ले यदि नाम नही है तो जुड़वा ले इसी क्रम में सिपुरा बघवाली,कुठौंद, मदारीपुर,टिकरी,आल,में हुवे कामो को देखा इस मौके पर मनरेगा आयुक्त अवधेश दीक्षित,बीडीओ लोकनाथ राजपूत,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजू यादव,प्रधान आनन्द द्विवेदी ,ग्राम प्रधान गोरा विनीता सिंह,टी ए प्रहलाद सिंह,प्रधान राम जी यगिक,क्षेत्र पंचायत सदस्य रीतू यादव आदि लोग मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision