(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)19/02/19 मथुरा में मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव क्षेत्र के गांव बुर्ज सुखदेव के निकट बेकाबू एंबुलेंस ने आईटेंन कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे केबाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई.
घटना बलदेव थाना क्षेत्र के गांंव बुर्ज सुखदेव की है. जानकारी के मुताबिक नोएडा की तरफ से आ रही एंबुलेंस डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी ओर से आ रही सेंट्रो और आईटेन कार से टकरा गई. इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 10 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें