Latest News

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

70 एकड़ जमीन व लग्ज़री गाड़ियों का मालिक नशा तस्कर महिला सहित गिरफ्तार।#Public statement


(पंकज गोविंद की रिपोर्ट) 01 फरवरी2019 पटियाला पुलिस ने 3 किलो 400 ग्राम अफ़ीम समेत महिला सहित 2 को गिरफ़्तार किया है. गिरफ्तार वयक्ति हरियाना के फतेहाबाद का रहने वाला हैं और 70 एकड़ ज़मीन के साथ लग्जरी गाड़ियों का शौकीन हैं पुलिस ने इनसे 2 लग्जरी गाड़ीयाँ भी बरामद की हैं। एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पकडे गए वयक्ति की पहचान जसविंदर सिंह वासी जिला फतेहाबाद हरियाणा व औरत की पहचान मर्जित कौर वासी मुरादपुरा तहसील समाना के रूप में हुई हैं उन्होंने बताया की इन दोनों को सुचना के आधार पर सीआईए के इंचार्ज इंस्पेक्टर विजय कुमार ने करवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान पंजाब  की पजेरो गाड़ी समेत गिरफ्तार किया हैं तलाशी के दौरान गाड़ी में से 2 लिफाफों में पैक 3 किलो अफीम एक कंप्यूटर कांटा सहित अन्य पेकिंग का समान बरामद हुआ हैं जो कि लग्जरी गाड़ीयाँ में अफ़ीम और सोनो की तस्करी करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियोके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं एसएसपी सिद्धू ने बताया की पूछताछ के दौरान दोषी ने बताया की उसकी एक गाड़ी दोषी महिला के घर मे खड़ी है जिसमें और भी अफीम पड़ी हैं पुलिस ने करवाई करते हुए गाड़ी को कब्जे में लेकर उसमे से 400 ग्राम अफीम बरामद की हैं। एसएसपी ने बताया की दोनों आरोपियों पर पहले भी तस्करी के मामले दर्ज हैं और दोषी जसविंदर सिंह एक मामले में अदालत से भगोड़ा करार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision