पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 20/02/19 उरई( जालौन) पुलवामा हमले के विरोध मे उद्योग व्यापार मंण्डल के आवाहन पर कालपी बाजार मे रही अभूतपूर्व बन्दी जम्बू कश्मीर के पुलवामा मे देश के ४४ वीर जवानों पर कायराना हमला कर धोके से मार देने के विरोध मे उद्योग व्यापार मंडल कालपी के आवाहन पर आज नगर के समस्त व्योपारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया !
कालपी नगर के उघौग व्योपार मंडल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी महामत्री सुनाल पटवा सर्राफा व्योपार समिति अध्यक्ष अरबिन्द सोनी महामंत्री बालजी गुप्ता युवा व्योपार मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता उघौग व्योपार मंडल जिला उपाध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी ने सुबह से ही घूम घूम कर मुख्य बाजार एवं जुलहटी तथा स्टेशन बजरिया को पूर्ण रूप से बन्द कराया !
आज के इस कार्यक्रम मे नगर के अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक संघठनो ने भी व्योपार मंडल का सहयोग दिया जिनमे प्रमुख रूप से भाजपा युवा नगर अध्यक्ष हर्षित पुरवार बजरंग दल नगर संयोजक दीपक शर्मा हिन्दू जागरण मंच नगर अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला हसन्तु घुमन्तु क्लब प्रमुख जय खत्री के अतरिक्त भारी संख्या मे व्योपारी समलित हुऐ सबके दिलो दिमाग मे भारत सरकार से सिर्फ एक ही मॉग थी बदला बदला और सिर्फ बदला! वरिष्ठ व्योपारी समीर धवन ने कहा कि मे अपनी सारी सम्पति देने के लिए तैयार हूं जिससे पाकिस्तान को ऐसा सबक दिया जाये जिससे उसकी सात पुस्ते याद रखें !
व्योपार मंडल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी ने कहा कि
आज देश के अमर शहीद जवानों के बलिदान पर हम सभी देश वासियों को गर्व है पर जिस प्रकार धोके से हमारे वीरों पर कायराना हमला किया गया उससे आज पूरा देश पाकिस्तान के नापाक कृत से आहत है और इस घिनोनी हरकत का बदला लेने की मॉग भारत सरकार से करता है ! व्योपार मण्डल महामंत्री सुनील पटवा ने पाकिस्तान की सरफरस्ती मे पल रहे आतंकवाद के समूल को नष्ट करने की बात कही और भारत के प्रधान मंत्री से मॉग की कि जितने जल्दी हो अब समय आ गया है कि नापाकिस्तान मे अपनी सेना भेज कर पापी दरिन्दों को उनके किऐ की सजा दो !
पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे मुहम्मद मुर्दाबाद के गगन भेदी नारों के साथ पाकिस्तानी प्रधान मंत्री के पुतले की लाठी डंडो तथा जूतो से मार कर अपना क्रोध प्रगट करने भारी संख्या मे व्योपारी उपस्थित रहे और कालपी के इतिहास मे अभूतपूर्व बन्दी कर अपना विरोध दर्ज कराया जिसमें प्रमुख रूप से तौफीक चॉद खॉ मु. तारिक पप्पम गुप्ता मनोज पुरवार मुन्ना ट्राली दीपू यादव गोबिन्द अजहर अली हासमी शमशाद छुनन प्रनामी आकाश माथुर श्री कॉत पुरवार शिवकॉत सोनी राजेश जैन दीपक धवन राम आसरे सोनी देवेन्द्र यादव दीपक चौहान विजय शुक्ला महेन्द्र सोनी अर्पित त्रिपाठी नितिन सोनी बबलू प्रनामी प्रदीप सिंह राजा बाबू प्रनामी बृजेश द्विवेदी सटल्ले पुरवार एस कुमार सहित सैकडों व्योपारी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें