(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)आज दिनांक 19 /2/19 कमला टावर द्वारकाधीश रोड के बगल स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण कार्य चल रहा है भवन के भूमिखंडन के मुख्य सड़क की ओर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिसमें की मेमर्स दीप इंडस्ट्रीयल इंडिया प्रा0लि0 के नाम से व्यवसायिक कार्य होता है भू संख्या 21/25 द्वारकाधीश रोड़ के उत्तर में सटा हुआ खुला मैदान जिसके अलावा मस्जिद भवन संख्या 21/23में स्थित हैं जहां से व्यवसायिक के कर्मचारियों का निरंतर आना जाना है मस्जिद में आपस मे दो कोठरी आपस मे मिली हुई हैं व्यवसायिक प्रतिष्ठान के वास्तविक कब्जे नियमित रूप से कई वर्षों से मस्जिद के कर्ता धर्ता की सहमति से है मस्जिद में बीते बीसियों वर्ष से नामाज पूरी तरह बंद थी जिसको बीते कुछ दिनों से क्षेत्रवासियों की सहमति से और बिना प्रशासन की अनुमति से मस्जिद के कर्ता धर्ता द्वारा आरम्भ करा दी गई है जिसके परिणाम स्वरूप स्थानीय क्षेत्र में असंतोष का माहौल फैल गया।वही कानपुर के प्रख्यात मंदिर द्वारकाधीश जी का है जिस मे प्रतिदिनें हजारों व्यक्ति दर्शन को सुबह शाम आते है।दिनांक10/02/19 से मस्जिद के कर्ता धर्ता द्वारा अवैधानिक रूप से न केवल मस्जिद में निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है।बल्कि मस्जिद में भूमिखंडन में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान में अध्यासन वाली कोठरी को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की जा रही है जिससे क्षेत्र में तनाव म माहौल है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें