Latest News

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

जालौन के उरई कोतवाली में दर्ज चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)23/02/19 उरई(जालौन) ग्राम चमारी निवासी नाथूराम पुत्र फोलेराम की मोटरसाइकिल की डिग्गी से ताला तोड़कर 41 हजार रुपए निकाल कर अज्ञात द्वारा चोरी कर लिए गए थे, जिसकी सूचना नाथूराम ने उरई कोतवाली में दी थी।सूचना के आधार पर पुलिस ने धारा 379 मे दर्ज कर लिया था।
 घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई शिव गोपाल वर्मा ,स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने महत्त्वपूर्ण जमीनी साक्ष्य एकत्र कर सुरागरसी के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से एक तमंचा कारतूस व चोरी गए 41 हजार रुपए ,मोबाइल, आधार कार्ड सहित सभी सामान की बरामदगी की गई।
  पूछताछ में अभियुक्तों तुलसीराम पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम अंगुरि थाना भोगनीपुर व आनंद पुत्र तुलसीराम निवासी उपरोक्त ने बताया कि हम लोगों ने इसके पूर्व अन्य सीमावर्ती जनपदों में अनेक चोरी, लूट व टप्पेबाजी की घटनाएं की हैं।दिनांक 20-2-19 को थाना कोतवाली उरई के गोसाई धर्मशाला के सामने से मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर रुपये से भरा बैग की चोरी की थी।
 उपरोक्त घटना के अनावरण मे प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा, उप निरीक्षक मो०आरिफ, उप निरीक्षक नवीन कुमार, हेकां०मो० शकील, कां०बृजेन्द्र भदौरिया, अश्विनी कुमार थाना कोतवाली उरई रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision