Latest News

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

सीआरपीएफ जवानों को भी मिलेगी सेना के बराबर छुट्टियां।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)22/02/19 सेना की तर्ज पर ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अपने जवानों की छुट्टियां बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इससे देश में आतंकवाद और नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात किए जाने वाले जवानों को अधिक आराम देने में मदद मिलेगी। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ अपने जवानों और कमांडिंग अधिकारी (सीओ) तक के लोगों को साल में 13 और सीएल देने पर विचार कर रहा है।

इस समय सीआरपीएफ में सीओ रैंक तक के कर्मियों को जम्मू कश्मीर, नक्सल प्रभावित और पूर्वोत्तर में ड्यूटी में तैनाती के दौरान साल में 60 छुट्टी के अलावे 15 सीएल मिलते हैं। 13 अधिक छुट्टी मिलने के कारण अब सीएल बढ़कर 28 दिन हो जाएगा।

सेना में सिपाही से लेकर सेना प्रमुख तक को 60 अर्जित अवकाश और 28 आकस्मिक अवकाश मिलते हैं, भले वे शांति मिशन पर हों या किसी अभियान पर । इस व्यवस्था से जवानों को अपनी छुट्टी की गतिविधियों की योजना बनाने और अच्छी तरह छुट्टी मनाने में मदद मिल जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision