(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)14/02/19 सीएम योगी आदित्यनाथ का 22 से 25 फरवरी के बीच कालपी आगमन की पूरी उम्मीद।पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मगरौल का उदघाटन करेंगे।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) गोपाल गुप्ता का कालपी में ठहराव।
उरई (जालौन) समीप के बीहड़ क्षेत्र में 82 एकड़ भूमि में नवनिर्मित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मगरौल का उदघाटन का रास्ता साफ होता जा रहा है। मुख्यमंत्री के सम्भावित कार्यक्रम की तैयारियों को मद्देनजर रखकर सुबे के पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) गोपाल गुप्ता ने बुधवार की रात से कालपी में प्रवास किया है। मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर उदघाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) मगरौल के नवनिर्मित भावनों को आकर्षक रंग रूप से सजावट करने के लिए कार्यदाई संस्था पुलिस निर्माण निगम के उच्च अधिकारी तथा इंजीनियर पूरी शिद्दत से जुटे हुए है। अपर पुलिस महा निदेशक प्रशिक्षण पीसी मीणा, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ अरविन्द चतुर्वेदी समेत उच्चाधिकारियों के द्वारा परिसर के पीटीसी भवन का निरीक्षण कर चुके हैं स्थानीय प्रशासन तथा खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर कालपी में गतिविधियां तेज कर दी हैं। मगरौल - कालपी आगमन के मौके पर उदघाटन समारोह के अलावा मुख्यमंत्री कई बड़ी परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं। मालूम हो कि वर्ष 2013 में पीटीसी भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। साढे 5 वर्षों में पीटीसी के भवन तैयार होने से बीहड़ क्षेत्र में रौनक लौट आई तथा क्षेत्रीय जनता काफी गदगद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें