Latest News

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

उरई में आधा सैकड़ा लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र दिए गए।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)24/02/19 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आधा सैकड़ा लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र दिए गए। उरई(जालौन) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 फरवरी को पेश बजट मे लघु एवं सीमांत किसानों को दो हजार रुपए देने के वादे के अंतर्गत आज विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा  50 किसानों को प्रमाणपत्र दिए गए।
इस अवसर पर सांसद भानु प्रताप वर्मा ने उपस्थित किसानों से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें।तथा जो किसान इस योजना से वंचित रह गए हैं वह जनप्रतिनिधि अथवा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर कालपी ,माधौगढ़ विधायक के अलावा जिला कृषि अधिकारी, जिला सहायक निबंधक, मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे।
 किसानों को गोरखपुर में प्रधानमंत्री के मन की बात का सजीव प्रसारण एवं उनके द्वारा किसानों के संबंध में की गई योजनाओं को दिखाया गया। कार्यक्रम में लघु एवं सीमांत 50 किसानों को प्रमाणपत्र दिए गए। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों तथा किसानों का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision