Latest News

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

कालपी पाली क्लीनिक में संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर किया सीज।#Public Statement

 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज ) 02/02/19 एक्सपायरी इंजेक्शन व दवाईयां सहित निकले फर्जी जरुरतमंद दस्तावेज
उपजिलाधिकारी, चिकित्साधीक्षक, सीओ व कोतवाल की मौजूदगी में हुआ कालपी पाली क्लीनिक सीज।

 उरई (जालौन) शासन के निर्देशानुसार तथा जिला प्रशासन की सहमती से कालपी नगर के प्राईवेट चिकित्सालों में स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा छापा डाला गया जंहा खांमिया पाये जाने पर कालपी पाली क्लीनिक को सीज किया गया।
गौरतलब हो कि प्राईवेट क्नीनिकों में आये दिन हो रही मौतों तथा मनमानी मरीजों से धन उगाही करने वालो के प्रति सरकार की निगांह तिरछी हो जाने से कालपी नगर में चलने वाले झोलाछाप दवाखाना व क्लीनिक संचालकों में हड़कम्म मच गया है।
शनिवार को परगना मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी अधीक्षक डा. अनूप अवस्थी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम, शहर कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने दल बल के साथ सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य हित में प्राईवेट क्लीनिक बुन्देलखण्ड हाँँस्पिटल व कालपी पाली क्लिनिक का निरीक्षण किया जिसमें बुन्देलखण्ड हाँँस्पिटल चार माह से बंद चलने की बात मोहल्ले वासियों ने बताई इसके बाद कालपी पाली क्लीनिक का निरीक्षण किया गया जिसमें अधिकांश जरुरतमंद कागजात फर्जी तथा दो एक्सपारी इंजेक्शन सहित दवाईयां भी एक्सपायरी मिली जिस पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त क्लीनिक को सीज कर दिया गया है। उक्त बात कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी अधीक्षक डा. अनूप अवस्थी ने बताते हुये कहा कि कालपी पाली क्नीनिक में फायर बिग्रेड के नियमों को भी ताक पर रखकर उक्त क्लीनिक संचालन हो रहा था। जिसे शनिवार को संयुक्त टीम द्वारा सीज कर दिया गया है जिसकी आख्या संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। आपको बताते चले कि अचानक स्वास्थ्य के प्रति स्थानीय प्रशासन ने जो मुहिम चला कर क्नीनिक का निरीक्षण करने की हिम्मत जुटाई है उस हिम्मत ने प्राईवेट क्नीनिकों के संचालकों की नींद उड़ा दी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार इसी प्रकार समय-समय पर कार्यवाहियां होती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision