(अनुज तिवारी की रिपोर्ट)02/02/19 कानपुर समाजवादी पार्टी के सीसामऊ विधायक सभा क्षेत्र से विधायक इरफान सोलंकी द्वारा जरीब चौकी के निकट जीटी रोड पर दो सार्वजनिक शौचालयों का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि दोनो ही सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण विधायक निधी द्वारा काराया जा रहा है। इस मार्ग पर शौचालय न होने पर आम जनता को परेशानी होती थी और शौचालय निर्माण के लिए विधायक हाजी इरफान ने आम जनता की परेशानियो ंको देखते हुए सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास किया है। बताया एक शौचालय जरीबचैकी से फजलगंज रोड तथा दूसरे शौचालय का शिलान्या जरीब चैकी से रावतपुर वाली रोड पर किया गया है। इस दौरान संजय सिंह, गौरव त्रिवेदी, हिमांशू सिंह, राजेन्द्र मोबाइल, यश गुप्ता, विशाल जैन, अजय शुक्ला, मालू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें