(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18/02/19 आज ममता बनर्जी ने पुलवामा आतंकी हमले पर उठाए सवाल, कहा- चुनावों से पहले ही क्यों हुआ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलवामा हमले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों से ठीक पहले ही इस तरह का हमला क्यों हुआ। ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी सीआरपीएफ के इतने बड़े काफिले को एकसाथ क्यों भेजा गया। ममता बनर्जी ने सवाल किया कि जवानों को एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? इसमें कितना पैसा खर्च हो जाता।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया है। लेकिन अगर इस मौके पर बीजेपी-आरएसएस ने दंगे की कोशिश की तो देश माफ नहीं करेगा। ममता ने अपना फोन टैप होने का आरोप भी लगाया।
गौरतलब है कि गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद पूरे देश में शोक और गुस्से का माहौल है। लोग सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से इस हमले का बदला लेने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें