Latest News

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

नहीं मानते कमिश्नर के आदेश को थाना हरबंशमोहल  


नहीं मानते कमिश्नर के आदेश को थाना हरबंशमोहल
कानपुर आपको बता दें कानपुर का थाना हरबशमोहाल नहीं मानता कमिश्नर के आदेश को ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा हरबशमोहाल थाना क्षेत्र की जनता कह रही बताते हैं क्या है मामला पूरा आज से 15 दिन पहले कमिश्नर श्री सुभाष चंद्र जी ने घंटाघर का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान सख्त आदेश दिए थे हरबशमोहाल कलक्टरगंज पुलिस को की घंटाघर क्षेत्र में एक भी ठेला ठेला रोड पर नहीं लगेगी क्योंकि ठेले वालों से जाम लगता है सुंदरीकरण को वाधा पहुंचती है ठेले ठेलिय वाले यात्रियों से करते हैं बदतमीजी लेकिन कमिश्नर से बड़े हैं हरबंशमोहल थाना 
  के स्पेक्टर क्योंकि वह कमिश्नर को अपने ठेंगे पर रखते हैं  स्पेक्टर सहाब का एक बहुत खास चेला टाइटल जिसका नाम है टाइटल कुछ देवास पूर्व एक बलात्कार के जुर्म में सजा काट चुका है सूत्र बताते हैं स्टेशन पर एक परेशान महिला को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया था और वहां पर उसके साथ जोर जबस्ती की थी जिसकी शिकायत महिला ने जीआरपी में दर्ज कराई जीआरपी नित थाना हरबशमोहाल में उसके खिलाफ तहरीर दी वहीं टाइटल आज घंटाघर का मसीहा बना है कहते हैं कि अगर आपको घंटाघर में ठेला लगाना है आप टाइटल से मिलने आपका काम हो जाएगा आपको प्रशासन से मिलने की जरूरत नहीं है टाइटल ही घंटा घर मसीहा  बना हुआ है क्या करता है टाइटल टाइटल के घंटा घर में दो-तीन ठेले लगते हैं अंडे के और पुरानी दुकानें लोगों की हटवा कर नई दुकानों का लगवाना टाइटल का काम है पर ठेले से ₹ 3000 महीना वसूलना टाइटल का काम क्या एक बलात्कारी चलाएगा घंटाघर या हरबशमोहाल थाना सोचनीय है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision