(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)08/02/19 कानपुर गत एक दिन पहले घंटाघर स्थित अतिक्रमण कर ठेले लगवाने वाले टाइटल के खिलाफ चलाईं गई खबर पर थाने ने ट्विट्टर पर साझा नम्बर पर बात कर जानकारी दी की टाइटल के ठेले पर कार्यवाही कर दी गई पर लगता हैं हरबंस मोहाल थाने के सब इंस्पेक्टर जिन्होंने अपना नाम हरिभान सिंह बताया था वो जान कर भी अनजान बने हुए हैं आज टाइटल द्वारा फिर ठेला लगाया गया अब इसे ट्विट्टर की अवेहलना कहे या टाइटल पर थाने की मेहरबानी जो इतनी शिकायत के बाद भी थाने ने टाइटल पर कोई कार्यवाही नही की उल्टा टाइटल का ठेला बदस्तूर फिर लगवाया ऎसे में यदि हरबंस मोहाल थानाध्यक्ष पर टाइटल पर कृपा द्रष्टि का आरोप लगा तो कोई बेजा नही।
समझने वाली बात हैं के जब ट्विट्टर पर सारे एविडेंस उपलब्ध कराये गये तो उसके बाद भी पुलिस ने टाइटल का ठेला क्यों लगने दिया गया और सोचने वाली बात हैं के जब कोई भी व्यक्ति ट्विट्टर पर कोई शिकायत करता हैं तो उसकी गहनता से जांच कर उचित कार्यवाही क्यों नही की जाती ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें