(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट 28/02/19 पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान के द्वारा भारतीय पायलट को बंधक बनाए जाने की घटना से व्यथित बलिया के बैरिया के बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए जम्मू -कश्मीर से धारा 370 हटाने व पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लडने की बात कही.
विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान पर हमले बोलते हुए उन्हें नाच का दरोगा बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में असली शासन तो वहां के आतंकवादी चलाते हैं. विधायक ने प्रधानमंत्री से अपील की कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त किए जाने का सबसे उचित समय है..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें