Latest News

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

ट्रक लूट काण्ड के शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट11/02/19 कालपी पुलिस को मिली सफलता। ट्रक लूट काण्ड के शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

  उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कालपी पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम ने गत दिनों ट्रक चालक को लूटने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
 पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गत 6 जनवरी को लल्लन सिंह पुत्र मोतीलाल निवासी विरोहा थाना भोगनीपुर ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि कुछ बदमाशों ने मेरा पर्स जिसमें 28 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद एएसपी एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ कालपी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कालपी सुधाकर मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी एवं सर्विलांस टीम को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था।
  प्रभारी निरीक्षक कालपी, स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम ने परिश्रम पूर्वक कार्य करते हुए तथा जमीनी साक्ष्य एकत्र कर रात्रि चैकिंग तथा गश्त के दौरान 3 अभियुक्तों को कालपी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक मोबाइल एम आई कं.,लूट के 5700 रुपये तथा एक अदद मोटरसाइकिल नंबर यूपी 92 V 8652 जो घटना में प्रयुक्त की गई थी वह जिला कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र से 8-10-18 को चोरी हुई थी।
 पूछताछ में पर अभियुक्त संदीप सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि मैने अपने साथी संदीप मिश्रा व उमाशंकर यादव निवासी जैनपुर थाना अकबरपुर के साथ मिलकर जोल्हूपुर तिराहे के आगे कदौरा मोड़ पर लूट की घटना की थी।ट्रक ड्राइवर के पास से 28 हजार रुपए व एक मोबाइल मिला, और मै मोटरसाइकिल नंबर यूपी92V 8652 से कानपुर देहात जा रहा था।मोटरसाइकिल मैंने अकबरपुर क्षेत्र से चुराई थी।
 गिरफ्तारी करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कालपी सुधाकर मिश्रा, उप निरीक्षक गोकुल सिंह थाना कालपी, उप निरीक्षक महेश दुवे प्रभारी सर्विलांस सेल के अलावा टीम के अन्य भी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision