(पंकज गोविंद की रिपोर्ट)13/02/19लुधियाना में एक लड़की के साथ हुए समूहिक बलात्कार।जिसका मामला अभी शांत नहीं हुआ कि इस बीच लुधियाना की एक और नाबालिक लड़की के साथ अमृतसर में सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है , जिस में कि एक लड़की जो की गलती से अमृतसर में आ गई उस को एक ऑटो चालक ने लुधियाना वापिस भेजने के बाहने उसे एक होटल में ले गया।और उस के बाद उस के साथ बलात्कार किया। जिस के बाद उस ने अपने एक दोस्त को बुलाया और उस के बाद होटल के अंदर उस के दोस्त ने भी लड़की के साथ बलात्कार किया , लुधियाना की यह लकड़ी दिल्ली किसी दोस्त से मिलने के लिए गई थी लेकिन वह गलत ट्रेन में बैठ गई जिस के बाद वह अमृतसर आ गई जहां से उस को एक ऑटो चालक ने होटल में अपने साथी के साथ मिल कर बलात्कार किया और उस लड़की को एक बस के माध्यम से लुधियाना वापस भेज दिया , जिस के बाद लड़की ने इस मामले में लुधियना के चार नुमेबर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। लुधियाना पुलिस ने अमृतसर पुलिस को सूचित किया जिस के बाद आपराधिक मामला बलत्कार और पोसको एक्ट के चलते मामल दर्ज कर दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है साथ ही पुलिस का कहना है की दो आरोपियों की पहचान हुई है जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जेयगा , साथ ही पीड़ित युवती को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और मामले में एक विशेष टीम बनाए गई है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें