(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)एलाइंस क्लब जिज्ञासा ने कश्मीर मे शहीद हुऐ सेना के जाबाजों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।आज दिनांकः 16फरवरी 2019 दोपहर 12:00 बजे एलाइंस क्लब जिज्ञासा मंडल 180 नार्थ ने हूलागंज स्थित प्राईमरी स्कूल के छात्र छात्राओ के साथ आतंकी हमले मे शहीद हुऐ देश के जांबाज सिपाहियों की शहादत को नमन करते हुऐ भावुक होकर उनके सम्मान मे श्रद्धांजली सभा के साथ ही मोमबत्ती जला कर दो मिनट का मौन रखा गया। सभी ने हाथ जोड़कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उनके परिवार को हिम्मत और हौसला देने की कामना की शहीद जवानों की कुर्बानी को लेकर सभी भारतवासियों की पलके भीगी और आंखें नम है जो कि भारत की सीमा पर रहकर भारत की सुरक्षा करते-करते अपनी जान को भी निछावर कर जाते हैं ऐसे बहादुर सिपाहियों पर हर भारतवासी को नाज है। भारत के हर बच्चे बूढ़े और जवानो के मन वीर बहादुर सिपाहियों की कुर्बानी से दुखी है आज श्रद्धाजंलि अर्पित करने उपस्थित हुए (सालवोस सिनेमा इंडिया) सागर अवस्थी, एलाई डा पी एन मिश्रा, वीएमसीसी, एलाई शिखा गुप्ता ,अध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया कि सीमा मे आतंकी हमले मे बहा खून व्यर्थ ना जाना चाहिए इस अवसर पर एलाई संजूू गुप्ता एलाई छाया तिवारी एलाई सुषमा बाजपेई, एलाई विकास गुप्ता ,एलाई रचना मिश्रा ,राजेश पान्डेय, उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें