Latest News

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

महिला को नशीला पदार्थ पिला कर फिर दिया घिनौनी वारदात को अंजाम।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)19/02/19महिला को बर्थडे पार्टी में पिलाया नशीला पदार्थ, फिर अंजाम दी ये घिनौनी वारदात
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक महिला के साथ उसकी बर्थडे पार्टी में कथित रूप से बलात्कार करने की घटना सामने आई है। वारदात को पालघर के वालिव इलाके में अंजाम दिया गया। यह पार्टी पीड़ित महिला की एक सहेली के घर पर आयोजित की गई थी। 27 वर्षीय पीड़िता मुंबई के कांदीवली की रहने वाली है।

पुलिस ने मामले सामने आने के बाद पार्टी आयोजित करने वाली महिला और उसके पुरुष मित्र पर बलात्कार और धमकी देने का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने सोमवार को बताया कि 13 फरवरी को पीड़िता के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन करने वाली लड़की का पुरुष मित्र भी मौजूद था। इन दोनों ने उसके पेय पदार्थ में नशीली सामग्री मिला दी। 

पुलिस ने कहा कि जब पीड़ित को नशा होने लगा तो पार्टी आयोजित करने वाली महिला ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके पुरुष मित्र ने पीड़ित का बलात्कार किया। दोनों ने पीड़ित को धमकी भी दी कि वह इस घटना का जिक्र किसी से नहीं करे। हालांकि, पीड़िता ने धमकियों को दरकिनार करते हुए वारदात के खिलाफ आवाज बुलंद करने का फैसला किया। पीड़ित ने रविवार को वालिव थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision