Latest News

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

पन्द्रह दिन पूर्व हुई हत्या एवं चोरी के अभियुक्त को रेंढ़र पुलिस ने गिरफ्तार किया।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/02/19  उरई(जालौन) अभियुक्त से पुलिस ने चोरी गया पूरा माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।जनपद जालौन के कस्बा व थाना रेंढ़र मे पिछले माह एक किशोरी की हत्या कर घर में रखे सामान की चोरी की सूचना मिलने पर रेंढ़र थाने किशोरी के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था।
 पुलिस अधीक्षक ने उक्त घटना के संबंध में खुलासा करते हुए बताया कि घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ के नेतृत्व में रेंढ़र थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को लगाया था।
  आज रेंढ़र थाना प्रभारी को सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला कस्बा रेंढ़र निवासी बृजेश कुशवाहा पुत्र रतीराम बंगरा रोड हसूपुरा गांव के पास खड़ा है।रेंढ़र थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक दौलतराम शाक्य, कां० बृजेन्द्र सिंह, कपिल देव सिंह, चालक कल्याण सिंह के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।तथा उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मान सिंह के घर से चुराया हुआ सोने चाँदी का जेवर बरामद कर लिया।
  पूछताछ में अभियुक्त बृजेश ने बताया कि कर्ज में होने के कारण मुझे पैसा की सख्त आवश्यकता थी।मुझे पता था कि काम के कारण मानसिंह सवेरे घर से चला जाता है।तथा उसकी बड़ी लड़की माँ एवं छोटी बहन को खाना लेकर खेत पर चली गयी होगी तथा लड़का पढने चला गया है।मैं घर में घुसकर चोरी करने के लिए अन्दर घुसा ,उसी समय मानसिंह की चौदह वर्षीय लड़की आ गई जो नंगे बदन थी केवल पैन्टी पहने हुए थी।उसको देखकर मैं घबरा गया।तथा वह भी घबराकर भीतर भागकर कम्बल ओढ़ कर बैठ गई।हमनें वहाँ जाकर उसी कंबल से उसको दाब दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।उसके बाद वहीं पड़ी जानवर की रस्सी से उसको टांग दिया। घटना की सूचना मिलने पर मानसिंह जब आया तो मैंने उसके साथ मिलकर लड़की को उतारने में मदद की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision