Latest News

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

पंचमुखी हनुमान पनकी मंदिर के बड़े महंत हरिद्वार कुंभ में बनेंगे महामंडलेश्वर।#Public Statement



पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(अनुज तिवारी की रिपोर्ट)02/02/19 पंचमुखी हनुमान पनकी मंदिर के बड़े महंत रमाकांत दास के उत्तराधिकारी महंत कृष्ण दास हरिद्वार कुंभ में बनेंगे महामंडलेश्वर

 पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर को मिली एक बड़ी उपलब्धि पंचमुखी हनुमान मंदिर के बड़े महंत रमाकांत दास के उत्तराधिकारी महंत कृष्ण दास हरिद्वार में जब कुंभ होगा तो महामंडलेश्वर बनाए जाएंगे। कुंभ में वैष्णव संप्रदाय के तीनों प्रमुख अखाड़ो दिगंबर अनी,पंचायती निर्मोही अनी सहित 13 अखाड़ों के महात्मा की मौजूदगी में महंत राजेंद्र दास जी महाराज ने महामंडलेश्वर की उपाधि स्वीकार करने का आग्रह पंचमुखी पनकी हनुमान मंदिर के महंत कृष्णदास से किया। पंचमुखी हनुमान मंदिर के उत्तराधिकारी महंत कृष्ण दास ने इस आग्रह  को स्वीकार किया ।इस पर श्री निर्मोही अखाड़े के सभी पदाधिकारियों ने कृष्णदास को हरिद्वार कुंभ में महामंडलेश्वर बनाने को स्वीकृति दे दी ।पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में आयुष अस्पताल बनवाने की घोषणा की कहा कि निर्माण जल्द कराएंगे । इस अवसर पर राम किशन दास,वैष्णो दास,शिव शंकर,महामंडलेश्वर सूरज दास भी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision