Latest News

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

गोली मारने वाले की गिरफ्तारी की मॉग को लेकर दिया ज्ञापन।Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)23/02/19 उरई (जालौन)
गैस ऐजेन्शी मालिक को गोली मारने वाले मुजरिमो का  जल्द गिरफ्तारी की मॉग को लेकर  अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा ने मुख्य मंत्री के सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कालपी को दिया ! 
ज्ञात हो कि १७ फरवरी को जनपद के सिरसा ग्राम मे गेस ऐजेन्शी के संचालक पुष्पेन्द्र द्विवेदी अपनी ऐजेन्शी मे बैठे थे उसी वक्त ग्राम बिचौली थाना मदारीपुर निवासी जो कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि है अपने कई साथिओं के साथ अवैध असलहों से लेस होकर आया और मामूली सी कहासुनी पर उक्त दबंग व्यक्ति ने ऐजेन्शी मालिक श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गोली लगने से ऐजेन्शी मालिक घायल होकर जमीन पर गिर पढे उक्त दबंग उन्हे मरा समझ कर मौके से फरार हो गये घायल को तुरन्त जिला अस्पताल उरई लाया गया जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर मेडिकल झॉसी के लिए रिफर कर दिया जहॉ आज भी वो जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है ।
घटना की रिपोर्ट थाना सिरसा मे नाम दर्ज कराई गई परन्तु आज तक एक भी गुनाहगार को गिरफ्तार नहीं किया गया ।
आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा के  नगर अध्यक्ष पं राजू पाठक के नेतृत्व मे सैकडा भर ब्राह्मणों ने कालपी एस डी एम को मुख्य मंत्री को सम्बोधित एक  ज्ञापन दिया जिसमे मॉग की जल्द ही गुनाहगारों को गिरफ्तार किया जाय वहीं पुलिश की कार्यप्रणाली को संदिग्ध बताते हुऐ आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त मुजरिमो पर पुलिस सही कार्यवाही नहीं कर रही है ! वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा नगर इकाई ने अपमा आक्रोश प्रगट करते हुऐ चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गुनहगारों की गिरफ्तारी न हूई तो ब्राह्मण महा सभा जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं अनसन करने पर विवश हो जायेगी !
ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से नगर इकाई अध्यक्ष पं.राजू पाठक पं.योगेन्द्र नरायन शुक्ला वैघ जी पं.आंशुतोष मिश्रा पं. हरिश्चन्द्र दीक्षित पं राम कुमार तिवारी पं बृज गोपाल द्विवेदी पं रवि तिवारी पं राघव अग्निहोत्री पं राजेन्द्र द्विवेदी पं अवधेश बाजपेई पं मनोज पाण्डेय पं.शिवॉग शुक्ला पं.बंकिम तिवारी पं.जीतू तिवारी पं. राकेश तिवारी पं.दीपक गोस्वामी नीरज तिवारी पं.शिवम तिवारी पं. नीलू दीक्षित पं. आर एन शुक्ला पं. ज्ञानेन्द्र मिश्रा पं. दीपक शर्मा पं. नीलाभ शुक्ला सहित एक सैकडा से अधिक ब्राह्मण बन्धुओं ने उपस्थित होकर अपना आक्रोश दर्ज कराया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision