Latest News

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

रंगे हाथों चोरी का मोबाइल बेंचते पकडा़ गया शातिर।#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(अनुज तिवारी की रिपोर्ट) 01 फरवरी 2019 कानपुर नगर:- थाना बाबूपुरवा क्षेत्र के झकरकटी बस अड्डे पर एक युवक द्वारा चोरी के मोबाइल बेंचने की सूचना पुलिस को मिली। उ0नि0 सुरेन्द्र नारायण शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे और एक शातिर को पकड़ लिया। झकरकटी बस अड्डे पर एक चोर द्वारा चोरी के मोबाइल बेंचने की सूचना पर मौके पर थाना बाबूपुरवा उ0नि0 सुरेन्द्र शुक्ला मय टीम के साथ पहुंचे और एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पकडे़ गये शातिर ने अपना नाम मोहम्मद शाून निवासी कश्मीरी गेट, फिरोजाबाद का रहने वाला बताया। सुरेन्द्र शुक्ला ने बताया युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष की है और उसके पास से सात मोबाइल अलग अलग कम्पनी के बरामद किये गये है। वहीं शातिर ने बताया किस वह तथा उसके साथी बसों में आने जाने वाले यात्रियों के मोबाइल चोरी करते है और एकत्र होने पर वह मोबाइल को बेंचने के लिए ले जा रहे थे। मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision