Latest News

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

ए.डी.एम.ने फोरलेन व मन्दिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)23/02/19 ए.डी.एम.ने फोरलेन व मन्दिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण,ठेकेदार को तेजी के साथ कार्य कराये जाने के दिये निर्देश

फोरलेन सर्विस रोड का एक ओर का निर्माण कार्य 15 मार्च तक पूरा होजायेगा- इंजीनियर
उरई( जालौन ) अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुनील शुक्ला के साथ दुर्गा मन्दिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा फोरलेन इंजीनियर से तेजी के साथ कार्य कराये जाने के निर्देश दिये है अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह गुरुवार को सायमकाल कालपी पंहुचे तथा उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के साथ नव निर्माणा धीन दुर्गा मन्दिर का निरीक्षण किया तथा ठेकेदार से तेजी के साथ अच्छा कार्य किये जाने के निर्देश दिये है ! वही फोरलेन के इंजीनियरों व ठेकेदारों को शीघ्र सर्विस रोड बनाये जाने के निर्देश दिये है ! इंजीनियर व ठेकेदार ने बताया की एक ओर की सर्विस रोड 15 मार्च तक पूरा हो जायेगा तथा दूसरे ओर का सर्विस रोड का कार्य पूरा करा दिया जायेगा ! मौके पर मन्दिर के पुजारी राजेन्द्र द्विवेदी व कोतवाल सुधाकर मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision