Latest News

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

गृह क्लेश के चलते महिला ने फाँसी लगाई।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)24/02/19 ग्राम सन्दी मे एक महिला ने गृह क्लेश के चलते फाँसी लगा कर  अपनी जीवन लीला ही समाप्त  कर डाली। उरई जालौन आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सन्दी में गृह क्लेश के चलते महिला ने फांसी से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है और बताया जा रहा है इस समय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है उसका पति मौजूद था ।महिला के परिजनों  द्वारा बताया जा रहा है कि जब से इस महिला की शादी हुई थी तभी से उसका पति दारू में धुत्त पड़ा रहता था पत्नी के बार बार मना करने पर वह पत्नी के साथ मारपीट भी करता था इसी कारण से परेशान होकर महिला ने अपने जीवन की लीला समाप्त कर ली।
इसके उपरांत बताया जा रहा है कि महिला के पति ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बॉडी का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 मृतक का नाम मंजेश कुमारी 32 वर्ष पत्नी ओमप्रकाश कुशवाहा ग्राम सन्दी बताया जा रहा है तथा मृतका की एक बच्ची भी है जिसका नाम अंशिका लगभग 11 वर्ष बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision