Latest News

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

दो जुड़वाँ भाइयों के यमुना नदी में मिला शव तो मचा हड़कंप।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)24/02/19 चित्रकूट से अपहृत जुड़वाँ भाइयों के यमुना नदी में शव मिलने से हड़कंप 
-यूपी -एमपी पुलिस के सकुशल बरामदगी के दावे निकले खोखले 
चित्रकूट,24 फरवरी । उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के जानकीकुंड स्थित सद्गुरु पब्लिक स्कूल से बीती 12 फरवरी को अपहृत हुए आयुर्वेदिक तेल व्यापारी के जुड़वां बच्चों के शव को बीती रात बाँदा जिले के मर्का थाना अंतर्गत औगासी घाट के समीप यमुना नदी में मिलने से धर्म नगरी चित्रकूट में हड़कंप मच गया। मासूम जुड़वाँ भाइयों की अपहरणकर्ता बदमाशों द्वारा फिरौती की रकम लेने के बाद भी हत्या कर लाश यमुना में फेंक देने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चों के शव बरामद होने से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के बच्चों के सकुशल बरामदगी के दावों की पोल खोल दिया है।   
  ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के नया गांव थाना क्षेत्र के जानकीकुंड स्थित श्री सद्गुरु पब्लिक स्कूल परिसर के अंदर से बीते 12 फरवरी को दिन दहाड़े लाल रंग की ग्लैमर बाइक में सवार होकर आये दो नकाबपोश बदमाशों ने बस ड्राइवर रिंकू नागर (28) पुत्र रामकरण नगर निवासी उरई की कनपटी में तमंचा लगा कर बस के अंदर बैठे क्षेत्र के सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक तेल व्यवसायी ब्रजेश रावत के एलकेजी-यूकेजी में पढ़ने वाले जुड़वाँ छह वर्षीय बच्चों प्रियांश और श्रेयांश का अपहरण किया था। घटना के बाद से ही मध्य प्रदेश के रींवा जोन के आईजी चंचल शेखर के नेतृत्व में सतना एसपी संतोष सिंह गौर एवं चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार सीमावर्ती जंगलों में सर्चिंग कर रहे है। इसके बावजूद घटना के 11 दिन बाद तक दोनों प्रदेशो की पुलिस न तो अपहरणकर्ता बदमाशों का और न ही अपहृत बच्चों का कोई सुराग  लगा सकी । जबकि दोनों प्रदेशो की पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार अपहृत बच्चों की सकुशल बरामदगी और बदमाशों की जल्द गिरफ़्तारी के दावे किये जाते रहे है। वही शनिवार की रात बाँदा जिले के मर्का थाना अंतर्गत औगासी घाट के समीप स्थित यमुना नदी से चित्रकूट से अपहृत हुए दोनों बच्चों के शव स्थानीय पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही सूचना मिलने पर पहुंचे मध्य प्रदेश के आईजी रींवा चंचल शेखर और डीआईजी रींवा अविनाश शर्मा आदि ने भी मौके पर पहुँच कर बच्चों के शवों की शिनाख्त की। सद्गुरु पब्लिक स्कूल से अगवा हुए दोनों जुड़वाँ भाइयों के यमुना नदी में शव मिलने की खबर से चित्रकूट समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। वही मासूम बच्चों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। रो -रो कर पिता ब्रजेश रावत समेत पूरे परिवार का बुरा हाल है। घटना की खबर के बाद से मृतक बच्चो के रामघाट(चित्रकूट) स्थित घर के आसपास बन रही तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। बच्चो के अपहरण के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने मास्टमाइंड निकले जानकीकुंड ट्रस्ट के पुरोहित के बेटे पद्मकांत शुक्ला और ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के तीन छात्रों समेत पांच लोगो को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision