(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)पंकज केशरवानी की रिपोर्ट 23/02/19 घाटमपुर (कानपुर)। कस्बे के मुख्य चौराहे पर लगने वाले जाम और आएदिन हो रहे हादसों को लेकर प्रशासन गंभीर है। एनएचआई की ओर से कानपुर-सागर राजमार्ग के चौड़ीकरण कराने की कार्रवाई शुरू है। शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने रोड पर फल-सब्जी, ठेलिया वालों के साथ आधे फुटपाथ तक कब्जा जमाए लोगों को रोड से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना तैयार की।
शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी और कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह राठौर दल-बल के साथ मुख्य चौराहे पर पहुंचे। प्रशासनिक अमला और अतिक्रमण हटाओ दस्ते के पहुंचते फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोग अपना सामान खुद ही समेटकर भागने लगे। फल-सब्जी और ठेलिया वालों को मंडी समिति परिसर में शिफ्ट करने को कहा गया है। पालिका की अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू करने से पहले संबंधित लोगों को माइक के जरिए मुनादी करवाकर जानकारी दे दी गई थी। तमाम लोगों ने अपने कब्जे हटा लिए। बताया कि मुख्य चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन रोड के सामने तक अवैध कब्जे हटवाए गए।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें