(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)22/02/19 पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को आज यूपी के सहारनपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। गिरफ्तार किए आतंकी का नाम शाहनवाज अहमद तेली है। पुलिस ने कहना है कि ये आतंकी जैश के लिए आतंकियों की भर्ती करने काम करता है।
इसके साथ ही ये भी खबर है कि इसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है। ये गिरफ्तारी सहारनपुर एटीएस ने की है। एटीएस की टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
एटीएस को मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आतंकी साजिश रची जा रही थी। इसी कड़ी में बीती रात देवबंद हॉस्टल में छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारी हुई है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि कुछ और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और गिरफ्तारी के आंकड़े बढ़ सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें