(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)02फरवरी 2019 जगजीवन अहिरवार ने कहा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे संगठन होगा मजबूत।
उरई(जालौन) बसपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष परशुराम पाल का प्रथम बार आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा कालपी में वरिष्ठ नेता तथा नगर पालिका चैयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार के नेतृत्व में गगनभेदी नारो के साथ स्वागत किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का काफिला जैसे ही कालपी नगर में पँहुचा तो बाईपास हाइवे रोड में खानकाह शरीफ के सामने पहले से ही मौजूद कार्यकर्ताओ नगर अध्यक्ष चाँद दीवान, मलखान सिंह पाल, मुन्ना अंसारी, हिम्मत सिंह, कमलेश कुमार, हर्ष प्रसाद पाल, हाशिम अली सभासद, पप्पू सभासद, दिलीप पाठक सभासद, सुलेमान मंसूरी,कोषाध्यक्ष बावू अंसारी साजन, राजेश अहिरवार, हरनरायन पाल, नियाज उल्ला सहित भारी संख्या में समर्थकों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुखिया मायावती तथा बसपा के समर्थन मे नारेबाजी की।नावांतुक जिलाध्यक्ष ने कहा कि बहिन मायावती ने जो जिम्मेदारी मुझे सौपी है। उनके आदर्शों पर चल कर पार्टी को मजबूत बनाऊंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि पूरी ताकत से संगठन को मजबूत बनाये तथा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी ताकत से जुट जाये। इसी प्रकार बसपा के जिला जोन क्षेत्र के इंचार्ज जगजीवन अहिरवार ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बहिन मायावती ने जो निर्णय लेकर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी परशुराम पाल को सौपी है। उससे पार्टी का संगठन मजबूत होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें