(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)27/02/19 भारतीय वायु सेना के हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के दो विमानों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करके लिखा है कि "पाकिस्तानी वायु सेना के हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा को पार किया।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने पाकिस्तान की वायु सीमा में घुसे दो भारतीय विमानों को मार गिराया। एक विमान आजाद कश्मीर में गिरा तो दूसरा भारतीय कश्मीर में। एक भारतीय पायलट को जमीन पर मौजूद टुकड़ियों ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो और पायलट इलाके में मौजूद हैं। इसका उक वीडियो भी सामने आया है।
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने भी ट्वीट करके एलओसी पार कर हमले की बात कही है। उन्होंने लिखा कि इस कार्रवाई का मकसद ये दिखाना था कि आत्मरक्षा में हमारा हक, इच्छा और क्षमता क्या है। हम इसे आगे बढ़ाना नहीं चाहते लेकिन अगर ऐसा होता है तो पूरी तरह तैयार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें