Latest News

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन को रिहा कर सकता है पाकिस्तान, रखी ये शर्त!#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)28/02/19 इंडियन एयरफोर्स के जांबाज पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान रिहा करने को तैयार हो गया है, हालांकि उसने भारत के सामने एक शर्त रखी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तानी मीडिया को बयान देते हुए कहा कि हालात सामान्य हुए तो वो इंडियन पायलट अभिनंदन को रिहा करने के बारे में सोच सकते हैं।

शाह महमूद कुरैशी का ये बयान तब आया, जब पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस में भारत के दो फाइटर जेट्स को मार गिराने का दावा किया। आपको बता दें बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना के हमले का जवाब देने के दौरान भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश होकर पाकिस्तान की सीमा के अंदर क्रैश हो गया था।

इस विमान के पायलट अभिनंदन को पाक सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया। पहले पाकिस्तान ने दो इंडियन पायलट्स को गिरफ्तार करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने बताया कि एक ही इंडियन पायलट उनके कब्जे में है।

बुधवार को पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत की सैन्य चौकियों को निशाना बनाते हुए भारतीय एयर स्पेस में घुसपैठ की थी, जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने जम्मू के राजौरी में पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। हालांकि पाकिस्तान इससे साफ तौर पर इनकार कर रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision