(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट 28/02/19 कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर में बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने पेट्रोल भरे टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी।जिससे टैंकर में भीषण आग लग गई। पुलिस ने विस्फोट होने की आशंका के चलते हाईवे की दोनों लेन का यातायात रोक दिया। दो वाहन लेकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया।एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
बुधवार की देरशाम कानपुर की ओर से आ रहे पेट्रोल भरे टैंकर में जैनपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी इससे टैंकर दूसरी लेन पर पहुंच गया और उसमें आग लग गई। लपटें उठती देख आसपास के इलाके मे हड़कंप मच गया।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें