(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)28/02/19 मंगलवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिन्हें भारतीय एयरफोर्स ने वापस भागने को मजबूर कर दिया था। फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर काफी तनाव चल रहा है और इसी बीच सीमा पार से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को भारतीय फौज के हमले का डर सता रहा है।
जियो टीवी की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, आर्मी चीफ बाजवा ने बुधवार को पाकिस्तान के सांसदों के साथ वीडियो कॉल से बातचीत की। जिसमें बाजवा ने भारत की जवाबी कार्रवाई का अंदेशा जताया है।
मंगलवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत में घुसे थे, जिसमें से एक एफ16 विमान को इंडियन एयरफोर्स ने मार गिराया था। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान भारत का लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया था।इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय पायलट अभिनंदन को अपने कब्जे में ले लिया था। अभिनंदन को लेकर भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हालात सामान्य होने पर अभिनंदन को छोड़ने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें