Latest News

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

स्वच्छता अभियान की पोल खोलता उरई का कोंच स्टैंड।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 02/02/19 उरई जालौन योगी सरकार जहाँ स्वच्छता को जोर दे रही है ,वहीं उरई के कोंच बस स्टैंड पर सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है।
 इस संबंध में कोंच स्टैंड के आधा दर्जन दूकानदारों ने बताया कि नाली की सफाई न होने से कचरा इकट्ठा हो गया है जिससे पानी का निकास नहीं हो पाता है। गंदा पानी इकट्ठा होने से बीमारियां फैलाने का खतरा बढ़ गया है। इस संबंध में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई सफाईकर्मी नाली साफ करने नहीं आया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision