(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)08/02/19 उरई(जालौन)कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले महा हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारियों ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जाकर तालाबंदी कराई।उन्होंने कहा कि हमारे साथ 55 कर्मचारी संगठनों का समर्थन हासिल है।
विकास भवन मे सभा को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष महेन्द्र भाटिया ने कहा कि नई पेंशन स्कीम के कारण शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।पेंशन का धन प्राईवेट कंपनियों के शेयर बाजार में लगाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के पहले राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ ने पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था लेकिन सत्ता हासिल होने के बाद वादा खिलाफी कर रहे हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान गुलाब सिंह, हरीराम, गिरेंद्र सिंह, योगेंद्र, आशाराम, हरगोविन्द दयाल, सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें