Latest News

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

प्राथमिक विद्यालय में छात्रो को स्टेशनरी,लेखक सामग्री व बिस्कुट बांटे गये।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)04/02/19 आज दिनांक 4 फरवरी 2019को एलाइंस क्लब जिज्ञासा मंडल 180नार्थ कानपुर में दोपहर 12:00 बजे प्रथमिक विद्यालय सिविल लाइंस सरसैया घाट जेल के पीछें विद्यालय के छात्र छात्राओ को  लेखन सामग्री (कापी ,पेंसिल, कटर,रबर,फुटा  व बिस्कुट के पैकैट का वितरण किया गया।जहां सभी छात्रों ने उत्साह के साथ राष्ट्र गान गाया।और सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी से खिलखिलाते चेहरे दिखे  इस अवसर पर क्लब की अधयक्ष एलाई शिखा गुप्ता ने बताया सेवा कार्यों की श्रंखला मे जिज्ञासा क्लब अग्रणी भूमिका समाज मे निभा रहा है वीएमसीसी एलाई डा0 पी एन मिश्रा ने बताया क्लब जल्द ही निषक्त बुजुर्गों के लिए जल्द वृद्धाश्रम का निर्माण करने जा रहे है मौके पर एलाई छाया तिवारी ,एलाई रचना मिश्रा ,एलाई सुषमा बाजपाई ,पी के बाजयेई,व (सालवोस सिनिमा मीडिया) से सागर अवस्थी, उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision