Latest News

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)04/02/19 उरई।जालौन आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति जनपद इकाई के आवाह्न पर  व डॉ अम्बेडकर स्टूडेंट्स फ़्रंट्स ऑफ इंडिया,भीम सेना,अखिल भरतीय दिव्यांग परिषद,दलित संघर्ष मोर्च आदि साथी संगठनों के सहयोग से  केंद्र सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों में मा0 सुप्रीमकोर्ट के आदेश की आड़ में तेरह प्वाइंट रोस्टर लागू करके आरक्षण खत्म करने की साजिश का विरोध करते हुए डॉ अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना दिया व अम्बेडकर प्रतिमा से गांधी प्रतिमा तक विरोध-प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला।प्रदर्शन कारी तरह प्वाइंट रोस्टर बन्द करो,तरह प्वाइंट रोस्टर मुर्दाबाद,संविधान व आरक्षण मूल अस्तित्व से छेड़छाड़ बन्द करो, SAVE CONSTITUION, SAVE RISERVETION आदि लिखी तख्तियाँ लेकर चल रहे थे व नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार गौतम व भगवानदास अहिवारा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें आरक्षित वर्गों को कमजोर करने कर लिए आरक्षण के अस्तित्व को नष्ट करने पर आमादा हैं।
जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुंदर सिंह शास्त्री ने कहा कि विश्विद्यालयों को उनके विभाग को इकाई मानते हुए तेरह प्वाइन्ट रोस्टर लागू करने से अनुसूचित जाति, जनजाती व पिछड़े वर्गों का  आरक्षण पूरी तरह समाप्त हो गया है।
अतः सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली केंद्र सरकर  संसद का विशेष सत्र बुलाकर इसे संविधान सशोधन के जरिये पुनः बहाल करे।
धरना सभा को डॉ धर्मेंद्र कुमार,डॉ गोविंद सुमन,राजेन्द्र चौधरी,ठाकुरदास यादव,राजीव भाटिया,मनीष आनन्द,दीपक गौतम,मनोज कुशवाहा,दीपेंद्र सिंह,धीरजसिंह पाल आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिन पलरा, रामकिशोर वर्मा,अनिल कुमार,सुनील दत्त चौधरी,पुनीत भारती, कैलाशनारायन गौतम,योगेंद्र यादव,अरविंद खाबरी,वर्षा राहुल,नरेश गौतम,सुनील गौतम,रमाकांत शाक्यवार,रविन्द्र कुमार,प्रह्लाद,अजय,दिलीप दोहरे,अभिषेक गुरुजी,मोहित बाबू,धीरेंद्र कुलश्रेष्ठ, राहुल कुमार रोहित चौधरी,रविकांत, ब्रजेश कुमार,मानवेन्द्र,अंकितसिंह, अतुल कुमार, रामहेत,राहुल,राजीव,संजय मौर्य,विपिन दीप, आकाश अहिरवार, लक्ष्मीं नारयन, दिनेश निराला,दिनेश कुमार,सुधीरप्रकाश,रविन्द्र गौतम, सहित सैकड़ों आरक्षण समर्थक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision