Latest News

रविवार, 10 फ़रवरी 2019

हमले के चार दिन बाद भी एफआईआर नही।#Public Statement



पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज  (विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट)10 02/19 कानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र के राम बाग में बिल्डर के सह पर दो सगे भाइयों ने पड़ोसी युवक पर फायर कर दिया। किस्मत से युवक बाल - बाल बच गया।युवक ने बिल्डर समेत तीनों लोगों पर जानलेवा हमले की तहरीर दी लेकिन बिल्डर के रसूख के चलते एफआईआर नही लिख रही है। उल्टा पीड़ित पर समझौते का दबाव बना रही है।

    तहरीर के मुताबिक रामबाग स्थित अपार्टमेंट के दूसरी मंजिल में प्राइवेट कर्मी आशीष अरोरा अपने परिवार के साथ रहते है। अपार्टमेंट के बाईं ओर आलोक वर्मा और अनुज वर्मा दोनो (सगे भाई) भी रहते है। अपार्टमेंट के बिल्डर प्रमोद पांडे अपार्टमेंट का तीसरी मंजिल छत आलोक को बेच रहें है। जिसपर आलोक अवैध चौथा मंजिल बनाना चाहता है। चौथा मंजिल अवैध होने के साथ आशीष का बेस कमजोर कर रहा है।जिसका आशीष विरोध कर रहें है। बीते 6 फरवरी की रात आलोक ने आशीष को घर के नीचे बुला कर धमकाने लगा। आशीष के विरोध करने पर अपनी बंदूक से उसपर फायर कर दिया। लेकिन आशीष बच गये। मामले के चार दिन बाद भी बजरिया पुलिस मुकदमा नही रही है और उल्टा पीड़ित पर समझौता कर लेने का दबाव बना रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision