पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(पंकज गोविंद की रिपोर्ट)05/02/19 :लुधियाना के फोकल पॉइंट फेस 7 में जीवन नगर इलाके में चोपड़ा इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में आज आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग सुबह करीब 11:00 बजे लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और अब तक 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां लग चुकी है। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी छत से नीचे गिरने से जख्मी भी हो गए। जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। आग फैक्ट्री की पहली मंजिल पर लगी है। जिससे फैक्टरी पर लगा टीन भी गर्म होने के कारण पिघल गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री में साइकिल पार्ट्स और फॉम बनती थी जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता पहले आग पर काबू करना है। उसके बाद आग लगने के कारणों और फैक्ट्री में बचाव को लेकर अपनाई गई रणनीति पर विचार किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें