Latest News

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

चलो कालपी अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा का बृहद आयोजन।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)06/02/19 उरई।जालौन समाज मे जागरूकता और समानता लाने के उद्देश्य को लेकर ब्राह्मण समाज के सम्मेलन का आयोजन कराना  जागरूक बन्धुओं की पहल एक सराहनीय कार्य है इसके लिए वो बधाई के पात्र है  
उक्त बात ब़योबृद्ध एवं विद्वान शिक्षाविद  पं. ब्रजबिहारी अवस्थी ने कही उन्होने कहा कि समाज मे कई ऐसे बन्घु है जो बेहद गरीब और अशिक्षित है जिनकी बच्चे आगे बढना चाहते है शिक्षित होना चाहते है पर आर्थिक तंगी के चलते उन्हे वो मौका और वो प्लेटफार्म नहीं मिल पाता अन्य जातिओं को तो आरक्षण और वजीफा आदि तमाम सरकारी सुविधायें मिल जाती है परन्तु ब्राह्मण समाज को ये सब नहीं मिलता इस लिए आज ये समय की मांग है कि समाज के लोग ऐसे परिवारों की मदद कर उनको भी आगे बढने मे आर्थिक सहयोग करें ! आज ब्राह्मण समाज मे भी दहेज रूपी कुरीति बुरी तरह व्याप्त है उसके लिऐ भी समाज के प्रबुद्ध जनों को आगे आना होगा और गरीब ब्राह्मणों की कन्याओं को अपनाना होगा ! यहॉ पर एक बात और कहना चाहता हूं कि देश पर पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है लोग अग्रेजी की तरफ भाग रहे है और अपनी मात्र भाषा संस्कृत से दूर होते जा रहे है जिसके चलते कर्मकांडी ब्राह्मणों की काफी कमी हो गई है जिससे लोग धर्म कर्म को भूल रहे है और अकाल मृत्यु सामाजिक पतन तथा विपदाओं बीमारिओं मे बढोत्तरी हो रही है हर गली मे अग्रेजी स्कूल मिल जांयेगे वहीं संस्कृत विघालय एक शहर मे कहो एक भी न हो इस पर समाज को सोचने तथा काम करने की आवश्यक्ता है ! ब्राह्मण अपनी मर्यादा अपने कर्तव्य अपनी प्रतिष्ठा को भूल रहा है इसके लिए समाज के लोगों को आगे आकर अधिक से अधिक सम्मेलन कार्यशाला संगोष्ठी कर समाज के युवाओं के अन्दर जाग्रति लानी होगी जुआ नशा अपराध से दूर रहकर अन्य समाज के लोगों को सही दिशा देना ब्राह्मण का कर्तव्य है जिससे देश और समाज को तरक्की के रास्ते पर लाया जा सके ! हमे अपने कर्तव्यों और दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निभाना है तभी हमको हमारे उच्च स्थान पर बैठने का अधिकार मिलेगा ! 
अन्त मे एकबार पुन: मे अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा के आयोजकों को ब्राह्मण समाज सम्मेलन कराने की शुभ कॉमनायें देता हूं और जनपद के सभी ब्राह्मण बन्धुओं से अपील करता हूं कि उक्त पवित्र आयोजन मे पूर्ण सहयोग दें और अधिक से अधिक संख्या मे १० फरवरी दिन रविवार को कालपी के राम वाटिका गेस्ट हाउस मे समयानुशार प्रात: ११ बजे  सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision