(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)23/02/19 जीत सिंह की रिपोर्ट: बांगरमऊ। भाई के साथ परीक्षा देने जा रही इंटर की छात्रा की बाइक में पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। इससे छात्रा सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया। छात्रा को पुलिस सीएचसी लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में छात्रा का भाई बाल-बाल बच गया।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खंभौली निवासी दिनेश पाल की बेटी रूबी (18) कसबे के ही एक कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह वह अपने भाई अनुज के साथ बाइक से परीक्षा देने सुभाष इंटर कॉलेज आ रही थी। संडीला मार्ग पर तहसील के निकट पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़ भाग निकला। पिता दिनेश पाल ने बताया कि रूबी तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। दो बहनें गायत्री व हिमांशी और भाई अनुज व आदित्य हैं। बेटी की मौत के बाद मां कैलाशा का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें