(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/02/19 शीर्ष अफसरों के साथ अपर पुलिस महानिदेशक ने पी.टी.सी मंगरौल का किया निरीक्षण।लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री या मुख्यमंत्री कर सकते उदघाटन।
उरई(जालौन) मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पी.सी मीना ने सौ करोड़ की लागत से तैयार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पी.टी.सी) मंगरौल का घूम-घूमकर निरीक्षण किया तथा जिम्मदार अफसरों तथा इंजीनियरों को निर्देशित किया कि भवनों तथा सड़को को चमकदार तथा साफ-सुथरा जल्द कर लिया जाये।
उच्च अधिकारियों के अचानक भ्रमण से समझा जाता है कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा पी.टी.सी का उदघाटन कराया जा सकता है। मंगलवार की दोपहर का ए.डी.जी ट्रेनिंग, एस.पी जालौन डॉ.अरविंद चतुर्वेदी, सी.ओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुधाकर मिश्रा, कार्यदायी संस्था निर्माण निगम के अधिशाषी अभियंता सजीव सक्सेना, सहायक अभियंता मान सिंह, अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश आदि अफसरों के साथ मंगरौल स्थित पी.टी.सी परिसर में पहुँचे। परिसर के अंदर 600 रंगरुटों के रहने के लिए तैयार बैरक के भवनों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार टाइप फोर के अफसरों के आवासों को भी देखा। प्रशासनिक भवन, चिकित्सालय, थानेदारों के 12 आवासों, सिपाहियों के 32 आवासों तथा शास्त्रागार भवन का अपर पुलिस महानिदेशक ने देखा।
निरीक्षण के दौरान ए.डी.जी ने परेड ग्राउंड, सी.सी तथा डामर की सड़कों एवं फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों तथा इंजीनियरों के बीच भवनों के निर्माण पर संतोष प्रकट करते हुये हिदायत दी कि भवनों की सफाई एवं चमक का जल्द पूरा इंतजाम कराया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को सहन नही किया जायेगा। उम्मीद जाहिर की जाती है शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री या मुख्यमंत्री उदघाटन के लिए आ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें