(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 22/02/19 उरई। जालौन ।सड़क दुर्घटना में दो बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में ग्वालियर और उरई के लिए रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार माधौगढ़ के चितौरा रोड पर रामहेतपुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक के सामने कुत्ता आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उस पर सवार छोटी(18) पुत्री कल्लू निवासी धमना,मिट्ठूलाल(40) पुत्र लाखन गिर गए। इन्ही के पीछे पेपर देने के लिए आ रहे दो भाई छोटू(22),दीपक(19) पुत्रगण राजेश निवासी हथना भी संतुलन खोते हुए बाइक से गिर पड़े। दुर्घटना इतनी भीषण थी, कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सीएचसी में सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद नाजुक स्थिति में ग्वालियर और उरई के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी धमना गाँव पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गई और परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर कोतवाल रामसहाय ने घटना की जानकारी ली।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें