(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)पंकज केशरवानी की रिपोर्ट22/0219 कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस धमाके की जांच में लगी एटीएस व जीआरपी के शक की सुई पकड़े गए संदिग्धों के गांव के ही दो लोगों के ऊपर घूम गई है। ऐसा इसलिए है कि पकड़े गए लोगों ने ही मुखबिरी कर गांव के ही दो लोगों को मोबाइल चोरी के मामले में पकड़वाया था और कालिंदी में हुए विस्फोट वाले दिन से ही दोनों गायब चल रहे हैं।
20 फरवरी की शाम कालिंदी में हुए धमाके के बाद से एटीएस और जीआरपी गहनता से मामले के खुलासे में जुट गई है। हर बिंदु की काफी गहराई से जांच की जा रही है। बताते हैं कि डायरी में लिखे नाम के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत जिन तीन लोगों को पकड़ा है। उन्होंने जीआरपी को बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने फर्रुखाबाद जिले के एक गांव के ही दो लोगों को मुखबिरी कर एक तमंचा और एक चोरी का मोबाइल समेत पकड़वाया था।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें