Latest News

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

किसान सम्मान योजना के अंतर्गत किसान शीघ्र प्रपत्र जमा करें।डीएम।#Public Statement



पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08/02/19 उरई (जालौन) प्रधानमंत्री द्वारा गत पहली फरवरी को आम बजट मे लघु सीमांत एवं सीमांत किसानों के खाते में छ हजार रुपए एक वर्ष में देने का वायदा किया था।उसी के परिपालन मे प्रमुख सचिव के आदेश के अनुपालन मे जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी दी।
 जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने बताया कि जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर तक भूमि है वह 12 फरवरी तक आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पास बुक की छाया प्रति तथा एक स्वघोषित घोषणा पत्र (जिसमें उन्हें घोषणा करनी होगी कि उनके पास कुल दो हेक्टेयर भूमि है) उन्होंने बताया कि इन प्रपत्र को प्रधानमंत्री के पोर्टल पर आन लाइन फीड किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में लेखपाल के अलावा अन्य कर्मचारियों को लगाया जाएगा।इसके बाद भी किसानों की सुविधा के लिए तहसील में तथा जिला स्तर पर भी व्यवस्था की जाएगी।
  इस योजना का लाभ किसानों को दिसम्बर से मार्च के बीच में दो हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना में राज्य कर्मचारी, वर्त्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक को अलग रखा गया है। इस दौरान एडीएम पी के सिंह भी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision