(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)26/02/19 आधुनिक सुविधाओं से लैस था जैश का कैम्प, आईएसआई और पाक🇵🇰 आर्मी ने किया था तैयार- अजित डोभाल
पाकिस्तानी में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को तबाह करने के बाद भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीआईएस की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने उस जगह को लेकर पूरी जानकारी दी, जहां भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के 25 टॉप कमांडर मारे गए हैं।
बालाकोट के इस ट्रेनिंग कैम्प में फायरिंग रेंज। बमों को टेस्ट करने की सुविधा, एयर कंडीशंड कमरे और बैरक सभी सुविधाओं से लैस थे। खास बात ये है कि स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी इस ट्रेनिंग कैम्प में मौजूद थीं। डोभाल ने जानकारी दी कि आईएसआई और पाक आर्मी की मदद से इस ट्रेनिंग कैंप को तैयार किया गया था।
बैठक में जानकारी दी गई कि भारत का जो टारगेट था उसे हासिल किया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि जिस कैम्प पर हमला किया गया वो कोई सामान्य आतंकी कैम्प नहीं था, बल्कि असमान्य ट्रेनिंग कैम्प था। डोभाल के मुताबिक कैंप में वर्चुअल वॉल पर भी ट्रेंनिंग दी जाती थी। पुलवामा हमले के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि भारत कोई बड़ा कदम उठा सकता है। इसी हलचल की वजह से तमाम लॉन्चिंग पैड से बड़ी तादाद में आतंकी इस ट्रेंनिंग कैंप में इकट्ठा हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें