(पब्लिक स्टेटमेंट से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 26/02/19 उरई(जालौन)नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अशोक बाजपेई के नेतृत्व मे आनन्दी देवी मन्दिर रामचबूतरा मे सैकडों देश भक्तो ने एकत्र होकर हिन्दुस्तान जिन्दाबाद भारतीय सेना जिन्दाबाद के गगन भेदी नारे लगाये साथ ही ढोल नगाडे बजा कर लडडू बाटे और देश की सेना की बहादुरी की भूरि भूरि प्रशंसा की !
पत्रकारों से बात करते हुऐ श्री बाजपेई ने कहा कि
आज पूरा हिन्दुस्तान अपने देश की सेना की बहादुरी की जय जय कार कर रहा है जिस प्रकार १४ फरवरी को देश के ४० सेना के वीर जवानों पर कायराना हमला कर उन्हे मार दिया था जिसका दोषी पाकिस्तान परस्त आतंकी संघठन जैसे मुहम्मद था आज भोर पहर भारत की वायू सेना ने उन कायरों की माद मे घुस कर उनके परखंचे उढा दिऐ इससे पाकिस्तान को सबक लेना चाहिऐ ! और इस बात का ध्यान रखना होगा कि देश के दुश्मन जहॉ भी छिपे है जिस घर मे छिपे है चाहे वो पाकिस्तान के अन्दर हो घुस कर मारेंगे ! सभासद भारत सिंह ने कही कि जिस प्रकार आज मात्र २१ मिनट मे ३०० कुत्तों को जहान्नुम पहंचा दिया इससे समझ लो मेरी फौज की क्षमता अभी जैसे मुहम्मद को तबाह किया और ये आपरेशन तब तक चलेगा जब तक जितने भी आतंकी संगठन है उन्हे भी नेस्तानाबूत न कर दिया जाये !विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष राम ऋषि मेहरोत्रा ने कहा कि आज की इस कार्यवाही पर देश की एयर सेना की सूज बूझ पर सभी देश वासियों को गर्व है जिस प्रकार अपने सुरक्षित और अचूक निशाने से दुश्मन को मार कर वापस आ गये उसके लिए सेना को बधाई देता हूं !
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष चतुर्वेदी सौरभ गुप्ता संदीप पाण्डेय अमित बघेल हनी कोष्टा राजू पाठक हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू अवधेश बाजपेई मनोज पाण्डेय राजीव पुरवार काजू मिश्रा अखिलेश वर्मा डा बी एन सरकार कृष्णा प्रजापति मदन वर्मा चैन चाचा कल्लू रायक्वार सम्भू गुजराती राजू खबडा बउआ खन्ना सबलू लालजी सक्सेना राजकुमार बाजपेई छंग्गे प्रनामी महेन्द्र गुरू सभासद विपिन पुरवार गंगाराम रायक्वार भीम सैनी जीतू सैनी सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें