(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)आज दिनांक17,18/02/19,14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए हमारे देश के वीर बहादुर भारत माँ के सपूतो को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी छात्र भाई व बहन आज रेल बाज़ार चौराहे पर एकत्र हुए व आतंकवादियों की अर्थी निकाल कर पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया।और भारत के प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया कि एक एक खून के कतरे का बदला लिया जाए।और भारत को आतंकवाद से मुक्त कराया जाए। आयोजक-छात्र संगठन बी०एन०डी० कॉलेज व डी०ए०वी० कॉलेज से सोनल गौड़(अधिवक्ता) श्रेष्ठ शर्मा (वरिष्ठ छात्र नेता),अक्षत पाल(विधि छात्र),मयंक मिश्रा(वरिष्ठ छात्र नेता)अमित पाण्डेय(एडवोकेट)अनुराग पाण्डेय(विधि छात्र)विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
सोमवार, 18 फ़रवरी 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें