(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)24/02/19 नये कप्तान ने आधा दर्जन थानों की हकीकत परखी। कप्तान के तेवर से थाने के दरोगा सहमे।उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने जिले का चार्ज ग्रहण करने के बाद तीसरे दिन जनपद केआधा दर्जन थाने कोतवाली का निरीक्षण कर थानेदारों व प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने आज अचानक आधा दर्जन थाने कोतवाली कोंच, नदीगांव ,रेंढ़र ,बंगरा चौकी, थाना माधौगढ़ एवं रामपुरा थाना का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी तथा अन्य दरोगाओं को सख्त निर्देश दिये कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में गश्त बराबर करें एवं विवेचना मे तेजी लाने के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
पुलिस अधीक्षक के इस औचक निरीक्षण से थाने के दरोगाओं मे पुलिस अधीक्षक की कार्य शैली को लेकर भय व्याप्त हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें